.आर.इंटर कॉलेज चंदौसी में प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन द्वारा कक्षा एक से 11 तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। सभी कक्षाओं में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में होली एवं ईद की मुबारकबाद के साथ परीक्षाफल में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में भी मेहनत से पढ़ाई करें और अच्छी रैंक हासिल कर देश के एक जिम्मेदार नागरिक बने। विद्यालय के सम्बद्ध प्राइमरी प्रभाग में कार्यरत अध्यापिका श्रीमती नहीद जमाल 37 वर्षों की संतोषजनक सेवा करने के पश्चात आज सेवानिवृत हुईं। विद्यालय के स्टाफ ने उन्हें फूल मालाऐं देकर भाव भीनी विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन मौहम्मद हनीफ एवं अब्दुल जा़हिद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में हाजी वाहिद हुसैन, सलमान अहमद, हाजी शफीक मियां, मोहम्मद नाज़िर, सैयद अली आसिम, हुमायूं शमसी, रिजवान अहमद खान ,अख्तर अंसारी, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद गौस, शाजिया खानम, मेहजबी, भावना गुप्ता, राशि त्यागी, राहुल मधुकर, अनवर परवेज अंसारी, रोशन सलीम ,अकील अहमद, नाज़िर हुसैन, जमील अहमद, शबाब अली, मोहम्मद सुब्हान, जु़बेर आलम, जावेद आलम, अनुराग सिंह ,पंकज बहुखंडी ,कमरुद्दीन ,अब्दुल शारिक आदि सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
संभल/चंदौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours