तस्वीर न्यूज
रिपोर्टर राजीव सिंघल
मथुरा
थाना प्रभारी मगोर्रा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गैंगस्टर अभियोग के एक वांछित अभियुक्त योगी उर्फ योगेश पुत्र करन सिंह निवासी म.नं0 C 29 भीमसेन कालौनी दयानन्द गली थाना सदर बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरियाणा को थाना हाइवे क्षेत्रान्तर्गत गोवर्धन चौराहा से गिरफ्तार किया गया । गैंग लीडर शैलू उर्फ शैलेन्द्र का एक सक्रिय गिरोह है । अभियुक्त योगी उर्फ योगेश गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है । उक्त गिरोह के द्वारा विद्युत आपूर्ति हेतु जा रही सरकारी लाइन से बिजली के तार चोरी किये जाते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

+ There are no comments
Add yours