प्राचीन शिव मंदिर में बीते वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर महिला संकीर्तन मंडल द्वारा प्रथम दिवस से ही भव्य कीर्तन का आयोजन किया किया जा रहा है। इसी क्रम में भी कल भी जोरदार कीर्तन किया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया जब भजनों की मधुर स्वर लहरियाँ गूंजने लगीं। कीर्तन के दौरान “चलो बुलावा आया है, शेरा वालिये ने बुलाया है” जैसे लोकप्रिय भजनों को पूरे जोश और श्रद्धा के साथ गाया गया, जिससे भक्तजन भाव-विभोर हो उठे। ढोलक, मंजीरा और झांझ की ताल पर गूंजते जयकारों से मंदिर का वातावरण गूंज उठा।कार्यक्रम के समापन पर मां दुर्गा को भोग अर्पित किया गया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में नमिता सक्सैना, मंजू लता, रीता भटनागर, सुधा शर्मा, निर्मला जोशी, मोहिनी, आकांशा, कुसुम थरेजा, ममता शर्मा, नंदा जंगपांगी, उर्मिला दोहरे, दक्ष शर्मा समेत अनेक श्रद्धालु महिलाएं सम्मिलित हुईं। गौरतलब है कि इस धार्मिक आयोजन ने क्षेत्रवासियों को भक्ति के रंग में रंग दिया और सभी ने मां दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। भक्ति और आस्था से सराबोर यह आयोजन, नारी शक्ति की आध्यात्मिक प्रतिबद्धता का अनुपम उदाहरण बन गया।
संभल/चंदौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours