हथकरघा एवं वस्त्र उद्योगवस्त्र निरीक्षक बरेली को 20,000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

1 min read

उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुये श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक भ्र०नि०सं०, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में मुझ पुलिस उपाधीक्षक भ्र०नि०सं० बरेली मण्डल बरेली के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी, निरीक्षक श्री संजय सिंह भ्र०नि०सं० बरेली ने टीम के सदस्यगण के साथ अभियुक्त आदित्य प्रकाश पुत्र स्व० नगीना राम निवासी 539ख/79क बड़ी जुगौली गोमती नगर थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ उम्र 52 वर्ष सम्प्रति वस्त्र निरीक्षक (टेक्सटाइल इन्सपेक्टर) हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग बरेली को दिनांक 15.04.2025 समय 11:53 बजे पर उत्कोच के रूप में 20,000/- रुपये लेते हुए कार्यालय हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग बरेली से रंगे हाथ पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता मुख्तार अहमद अंसारी के ग्राम भगवन्तापुर बरेली के बुनकरों का हथकरघा कलस्टर बनाने के लिये सर्वे करने के एवज में अभियुक्त आदित्य प्रकाश द्वारा 20,000/- रुपये की मांग की गयी एवं अभियुक्त आदित्य प्रकाश को ट्रैप टीम भ्र०नि०सं० बरेली ने लोक सेवक साक्षीगण के समक्ष उत्कोच की धनराशि 20,000/- रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आदित्य प्रकाश उपरोक्त के विरुद्ध थाना बारादरी जनपद बरेली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अनुज कुमार सिंह तोमर बदायूं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours