ट्रक चोरी करने व ट्रको की नम्बर प्लेट, आर०सी० 05 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

ट्रक चोरी करने व ट्रको की नम्बर प्लेट, आर०सी० 05 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बरेली थाना कैण्ट पुलिस द्वारा लम्बे समय से जनपद बरेली व अन्य जनपदो मे ट्रक चोरी करने तथा फाइनेंस से सम्बन्धित ट्रको की चोरी के झूठे मुकदमे कोर्ट से लिखाकर क्लेम लेने वाले गैंग से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. शाकिर उर्फ भूरा मास्टर पुत्र चाऊ खां नि० वार्ड 01 मोहनपुर थाना कैण्ट बरेली 2.छ आरिफ पुत्र शब्बीर नि० ग्राम मजरिया थाना बहेड़ी बरेली को थाना आंवला क्षेत्र से चोरी किया गया ट्रक न0 UP38T4093 को अभियुक्तो के कब्जे से मय दो फर्जी नम्बर प्लेट 1. UP25ET5567 व 2. UP63AT4179 के साथे मारिया फैक्ट्री के पास पुराना कमेला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शाकिर उर्फ भूरा की निशादेही पर ट्रांस पोर्ट नगर बरेली मे अभियुक्त सोहेल की दुकान पर खड़े ट्रक संख्या UP81CT1960 में चेसिस व इन्जन को गिलण्डर से घिसकर नष्ट करते हुए मौके पर उनके सह अभियुक्तगण 1. सोहेल पुत्र इरफान अली निवासी पदार्थपुर थाना बिथरी चैनपुर, 2. सैफउद्दीन पुत्र अनीसउद्दीन उम्र 26 वर्ष नि० रोहिली टोला थाना बारादरी जनपद बरेली 3. ईशाक अली पुत्र सूखा शाह उम्र 47 बर्ष नि० पचदोरा दोरिया थाना भोजीपुरा जनपद बरेली के साथ मौके पर गिरफ्तार किया। अभियुक्त ईशाक अली उपरोक्त की जामा तलाशी से दाहिनी जेव से थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 620/2024 की ट्रक चोरी से सम्बन्धित मुकदमें की छाया प्रति बरामद हुयी तथा मोबाइल ओप्पो को चेक किया गया तो अभियुक्त के वॉटस्एप में मु0अ0सं0 101/2025 धारा 303 (2) बीएनएस थाना फतेहगंज पूर्वी ट्रक संख्या UP25GT6156, मु0अ0सं0 53/25 धारा 303 (2) बीएनएस थाना अलीगंज ट्रक संख्या UP63AT4370, मु0अ0सं0 620/2024 थाना कैण्ट, मु0अ0सं0 418/2024 धारा 379 भादवि थाना सिकन्द्राऊ जनपद हाथरस ट्रक संख्या UP15GT1302, मु0अ0सं0 379/2024 धारा 379 भादवि थाना फतेहगंज पूर्वी ट्रक संख्या UP25FT3841, मु०अ०सं० 276/2024 धारा 379 भादवि थाना अलीगंज ट्रक संख्या GJ12BZ3754, मु0अ0स0 738/2024 धारा 303 (2) बीएनएस थाना फरीदपुर जनपद बरेली ट्रक संख्या UP25FT4396, मु0अ0सं0 551/2024 धारा 303 (2) बीएनएस थाना आवला जनपद बरेली ट्रक संख्या UP25GT3162, (सभी ट्रक चोरी के मुकदमे धारा 156 (3)/173 (4) के तहत न्यायालय के आदेश से लिखे हुये है) चेक करने पर उक्त ट्रक UP81CT1960 के केविन में दो ट्रक की रजि० नम्बर प्लेट जिस पर क्रमश: UP67AT2485 व दूसरी प्लेट पर UP25CT7022 अंकित है। उक्त नम्बर प्लेट UP67AT2485 के सम्बन्ध में जानकारी करने पर थाना सुभाषनगर पर ट्रक चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 44/25 धारा 303 (2) बीएनएस व UP25CT7022 के ट्रक चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 115/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिरौली जनपद बरेली जो कि अभियुक्त इशाक द्वारा कोर्ट से सेटिंग करके लिखाना बताया। अभियुक्तों ईशाक, सोहेल, सैफउद्दीन द्वारा एक स्वर बताया गया साहब हम लोग ईशाक, सोहेल, सैफउद्दीन, शाकिर उर्फ भूरा मास्टर, आरिफ, बाबू, अदनान, व अनीसउद्दीन काफी बर्षों से ट्रकों को चोरी करने तथा फाइनेंस के ट्रक खरीदकर कोर्ट से उनकी चोरी की झूठी सूचना देकर 156 (3) के तहत मुकदमे लिखबाकर फाइनेंस कम्पनीयों से सेटिंग कर के उनसे क्लेम लेने तथा आरटीओ में सेटिंग करके ट्रकों के फर्जी रजि० नम्बर प्राप्त कर उनकी आर०सी०, इन्सोरेन्स आदि कम्पलीट फाइल तैयार कराकर चोरी हुये ट्रकों के इंजन व चेसिस नम्बर आदि बदलबाकर फर्जी तैयार करायी हुयी रजि० नम्बर प्लेट लगाकर अच्छे दामों में बेंच देते हैं। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध मु0अ0स0 219/25 धारा 317(2)/317(4)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अनुज कुमार सिंह तोमर बदायूं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours