विश्व पृथ्वी दिवस: औषधीय उपवन में क्यू आर कोड बताएगा पौधों का महत्त्व

0 min read

हरदोई: पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में डायट हरदोई जैव विविधता संरक्षण हेतु डायट प्राचार्य योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में महत्वपूर्ण गतिविधि की गई। यह गतिविधि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उल्लिखित “इको क्लब फॉर मिशन लाइफ” के अनुरूप कराई गयी। डायट प्रांगण में एवं डायट प्रागण में बनाये गए “औषधीय उपवन” में रोपित सभी महत्वपूर्ण औषधीय पौधों का संक्षिप्त विवरण सहित पट्टिका लगायी गयी एवं उस पट्टिका पर उस औषधीय पौधे का समस्त विवरण संजोये एक डायनामिक एवं वर्किंग क्यू आर कोड चिपकाया गया। इस क्यू आर कोड को कोई भी अपने स्मार्ट फ़ोन से स्कैन करके उस पौधे/पेंड से सम्बंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है। संस्थान के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं ने उपवन में क्यारियां बनाई, पौधे रोप कर उनकी सिंचाई की चूँकि जब जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी तो कोई भी अपनी आवश्यकता के औषधीय पौधे को अपनाकर उसका संरक्षण और वृद्धिकरण कर सकेगा। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह द्वारा सभी से प्रकृतिगामी जीवनशैली अपनाने की अपील की गयी। इको क्लब के नोडल प्रवक्ता आनंद द्विवेदी द्वारा बताया गया कि जनपद हरदोई परिवेश में लगभग 150 औषधीय महत्त्व के पौधे उपलब्ध हैं जिन्हें वृहद कार्यक्रम चलाकर संस्थान के उपवन में रोपित करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता श्री पीताम्बर चौरसिया, अनीता कुमारी एवं आशा यादव सहित समस्त प्रवक्ता मौजूद रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours