ग्राम रूद्रगढ़ नौसी में दीवार तोड़फोड़ का मामला, 11 अभियुक्त गिरफ्तार
Gonda जिले के धानेपुर इलाके के ग्राम रूद्रगढ़ नौसी में एक भूमि विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब शिव प्रसाद गुप्ता के पट्टे की जमीन पर बनी दीवार को पूर्व प्रधान शमीम और अन्य लोगों द्वारा तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत किया। बल्कि महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार लिया है ।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 170/126/135 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय प्रेषित किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण इस प्रकार हैं:
- शेषराम पुत्र गिन्नी सैनी (40 वर्ष), ग्राम मेहनौन
- अब्बास अली पुत्र बादुल्ला (55 वर्ष)
- मो0 अरमान रजा पुत्र मो0 अब्बास (27 वर्ष)
- मो0 शमीम पुत्र मो0 नसीम (25 वर्ष)
- मो0 अलीमुल्ला पुत्र मारूफ अली (32 वर्ष)
- अ0 रज्जाक पुत्र मो0 अब्बास (22 वर्ष)
- मो0 शकील पुत्र अ0 गनी (19 वर्ष)
- लल्लू पुत्र अमिरका (24 वर्ष), ग्राम कहारन टोला
- राबिया पुत्री अब्बास अली (23 वर्ष)
- नाजिया पुत्री अब्बास अली (27 वर्ष)
- शाकरुन पत्नी सुल्तान (42 वर्ष)
(सभी निवासी ग्राम रूद्रगढ़ नौसी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा)
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम:
उ0नि0 श्री रुदल प्रसाद दूबे
उ0नि0 श्री त्रिपुरारी मिश्रा
उ0नि0 श्री कमलेश यादव
हे0का0 फहीमुद्दीन खान
हे0का0 आनन्द सिंह
का0 शाकिर अली
का0 सत्येन्द्र पांडेय
म0का0 बबली सिंह
प्रभारी निरीक्षक
थाना धानेपुर, जनपद गोण्डा
पुलिस द्वारा की गई इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास और सुदृढ़ हुआ है।

+ There are no comments
Add yours