कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव हजरतगंज निवासी रनवीर, बलवीर, बलवीर की पत्नी फूल मती व बलवीर के पुत्र उमेश को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान रनवीर ने बताया कि वह अपने भाई बलवीर से अकेले मे घर की बाते कर रहा था मोहल्ले के ही दबंग लोग समझें की यह दोनों मिलकर उनकी बुराई कर रहें है इसी बात दवंग आये और गालिया बकने लगे जब ग़ालियों का बिरोध किया तो दवंगो ने लाठी डंडो से मरना पीटना शुरू कर दिया यह देख उसकी भाभी फूलमती और भतीजा उमेश बचाने दौड़े तो दवंगो ने उन्हें भी मारा पीटा। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

+ There are no comments
Add yours