हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल के पास एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची।
450 गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक खाई में जा गिरा। चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
घटना सुबह की है जब तेज रफ्तार ट्रक मझिला पुल के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। चालक के मुताबिक ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक पर नियंत्रण खो गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं। घटना के समय परिचालक ट्रक में मौजूद नहीं था।
आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सुरसा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेरकर यातायात को नियंत्रित किया और सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर हटाने का काम शुरू किया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक को खाई से निकालने का प्रयास कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। राहत की बात यह रही कि ट्रक में आग नहीं लगी और कोई जनहानि नहीं हुई।

+ There are no comments
Add yours