रेडियोलॉजिस्ट की नहीं तैनाती, सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद

0 min read

हरदोई। स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधाएं बढ़ाने का दावा किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि शासन भी जिले के मेडिकल कॉलेज में एक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं कर सका। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं लेकिन रेडियोलॉजिस्ट एक भी नहीं है। महिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अरूण कुमार की तैनाती थी, लेकिन 17 जनवरी को उनका हमीरपुर जनपद स्थानांतरण हो गया। गौतमबुद्ध नगर से एक रेडियोलॅाजिस्ट की तैनाती की गई, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया।
नतीजा यह है कि चार माह बीत गए और मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटकता रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं काे हो रही है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत वैकल्पिक व्यवस्थ कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भी कामयाब नहीं हो सका। रेडियोलॉजिस्ट ने कार्यभार लेने से ही मना कर दिया। ऐसे में अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी लैब जाना पड़ रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours