हरदोई। अतरौली निवासी मयंक सिंह (24) हरदोई में प्राइवेट बैंक में कैशियर था। पिता राजेश सिंह के मुताबिक शनिवार को बैंक में अवकाश था। इसकी वजह से शुक्रवार रात मयंक बाइक से वापस गांव आ रहा था। प्रतापनगर के पास रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां पहुंचाया। यहां से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मयंक दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। मां सरिता सिंह बदहवास हो गई। प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह ने बताया कि घटनास्थल बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में है। सीओ हरियावां संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours