चोरी के मोबाइल सहित एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

1 min read

तस्वीर न्यूज
रिपोर्टर राजीव सिंघल
मथुरा
सराहनीय कार्य जीआरपी थाना मथुरा जंक्शन

चोरी के मोबाइल सहित एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेश दिवाकर पुत्र महताब सिंह निवासी किराये का मकान सी ब्लाक कृष्णा नगर कालोनी ग्वालियर रोड एसएस कालेज के पास धर्मवीर हास्पीटल के सामने वाली गली सेवला थाना सदर आगरा स्थायी पता ग्राम अमरुपुरा थाना सैंया जिला आगरा को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर आगरा साइड प्लेटफार्म के पोल नंबर 26 के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन वन प्लस कम्पनी रंग ग्रे थाना जी0आर0पी0 मथुरा जंक्शन बरामद किया गया
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया मैं ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान/मोबाइल फोन की चोरी करता हूँ व चोरी किये गये मोवाइल फोन को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर आते-जाते यात्रियों को बेच देता हूँ ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours