बाइक सवारों से रोडवेज बस पर किया हमला

1 min read

गोंडा-जनपद गोंडा मे कुछ बाइक सवार ने हमला कर दिया।उतरौला मार्ग पर बगीरोड रोड के पास यह घटना हुई। बस मे सवार एक यात्री द्वारा गंदा कपङा फेकने को लेकर विवाद शुरू हुआ। बस चालक संदीप सिंह ने थाना धानेपुर मे शिकायत दर्ज कराई है। उन्होने बताया कि सोनी गुमटी के पास कुछ बाइक सवार बस के सामने आ कर रुके। बस का नम्बर UP78 KT6913 हैं । बस के यात्री द्वारा कपङा फेंकने को लेकर कहा सुनी हुई। इसके बाद बस आगे बढ़ी।बगीरोड पहुंचने पर बाइक सवार अपने साथियो के साथ आ गए। उन्होने बस को रुकवाया। लाठी डंडे और ईंट पत्थर से बस के आगे व पीछे के शीशे तोड़ दिए। चालक को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद चालक ने बस को धानेपुर थाना मे खड़ी कर दी। सभी यात्रियो को दूसरी बस से भेजा गया। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि चालक की शिकायत दर्ज कर लिया है। अरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours