उत्त प्रदेश के हरदोई जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन दिया। जिले में यह पहला सड़क हादसा नहीं है बल्कि आए दिन यूपी के हर जिले में सड़क हादसे की खबर पढ़ने को मिलती है, जिसमें तो कई लोग अपनी जान गवा देते हैं।
बोलेरो और बाइक की टक्कर
यह हादसा पिहानी थाना क्षेत्र में हरदोई पिहानी मार्ग पर भैंसटा नदी पुल के पास का है, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पिहानी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बता दें कि हादसे में युवक की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे हरदोई रेफर कर दिया गया। वहीं महिला का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घायलों की हुई पहचान
पिहानी थाना क्षेत्र के कुइया गांव निवासी 25 वर्षीय अंकित अपनी पत्नी मोनिका 22 वर्ष के साथ बाइक पर पिहानी जा रहे थे। तभी हरदोई की तरफ आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अंकित व उनकी पत्नी मोनिका घायल गए।
युवक को हरदोई मेडिकल कॉलेज भेजा
स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पहुंचाया गया, जहां से अंकित को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं मोनिका का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी पिहानी पुलिस को दी गई तो पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

+ There are no comments
Add yours