हरदोई। रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते बीच का द्वार बंद हो चुका है और अब प्लेटफार्म पर आने-जाने का रास्ता एक छोर पर हो गया है। प्लेटफार्म पर लंबा न चलने पर इसके लिए लोग रेलवे ट्रैक से होकर प्लेटफार्म पार कर रहे हैं। फुट ओवरब्रिज का प्रयोग कम किया जा रहा है और हादसों काे न्योता देकर रेल लाइनों को पार कर रहे हैं। डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से उन्होंने प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य को लेकर यात्रियों की असुविधा पर खेद व्यक्त किया है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोग प्लेटफार्म फुट ओवरब्रिज से होकर पार करें। उन्होंने ड्यूटी स्टाफ को अलर्ट करते हुए निर्देशित किया कि अगर कोई रेल लाइन से होकर प्लेटफार्म पार करे तो उस पर कार्रवाई करें।

+ There are no comments
Add yours