छाता- कोतवाली क्षेत्र छाता अंतर्गत आने वाले गांव धमासींगा की रहने वाली एक युवती जिसकी दो माह पूर्व गोवर्धन में शादी हुई थी। शादी के बाद वह अपने मायके धमसींगा आई हुई थी। 4 अप्रैल यानी रविवार को घर से वह किसी युवक के साथ फरार हो गई। युवती के पिता अंतराम ने छाता थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई जिस पर छाता कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में लड़की को कोसी बॉर्डर से बरामद कर घर वालों के सुपुर्द कर दिया। उप निरीक्षक चंद्रवीर ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज हुई थी लोकेशन के आधार पर युवती को कोसी बॉर्डर से बरामद कर घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया।

+ There are no comments
Add yours