जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर लगातर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना इटियाथोक अंतर्गत ग्राम सत्ताईस नंबर चौराहा पर बीती रात कार्यवाई हुई है । यहां अवैध मिट्टी खनन व परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर लोडर व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई हेतु थाना लाया गया और पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया ।जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अवैध खनन के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रहीं हैं। अगर कोई इस अवैध कार्य में लिप्त पाया गया तो उस पर हर हाल में विधिक कार्यवाई की जायेगी।आपको बता दे की पूर्व हालि में ही जिला प्रशासन ने तीन अलग अलग स्थानो पर बड़ी कार्रवाइयाँ करते हुए अवैध खनन और बालू मिट्टी के अवैध परिवहन में लिप्त कुल आठ वाहनों को पकड़ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।

+ There are no comments
Add yours