हरदोई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिलते ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में जोश छा गया। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक उत्साह नजर आया। भारत माता की जय, जयहिंद जैसे नारे भी गूंजते रहे।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वीरांगना की अध्यक्ष सुहाना जैन के नेतृत्व में तिरंगा लहराकर ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया गया। यहां बड़ी संख्या में मौजूद पूर्व सैनिकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। वरिष्ठ व्यापारी नेता सुमत जैन और पवन जैन ने पूर्व सैनिकों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। सुहाना जैन ने कहा कि धर्म और सम्मान की रक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर को आध्यात्मिक संघर्ष के रूप में देखना चाहिए। यह केवल युद्ध नहीं है बल्कि आतंक के विरुद्ध न्याय है।

+ There are no comments
Add yours