Gonda जिले के मसकनवा रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सागौन के पेड़ को चोरी से काटकर उठा ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की गई पांच बोटा सागौन की लकड़ी भी लखनऊ स्थित एक व्यापारी की दुकान से बरामद की गई है।
रेलवे सुरक्षा बल गोंडा के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को मसकनवा रेलवे-स्टेशन के पूर्वी छोर से दक्षिणी तरफ लगे एक सागौन के पेड़ को अज्ञात चोर काटकर उठा ले गए थे। मामला पंजीकृत करने के पश्चात इसकी जांच उपनिरीक्षक रामपाल सिंह मनकापुर के द्वारा की जा रही थी। शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर एवं घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे में उपलब्ध आंकड़ों के एनालिसिस करने के पश्चात चोरी करने वाले की पहचान इन्द्रमनी शुक्ला उर्फ सोहित शुक्ला निवासी ग्राम धरमपुरा थाना-मनकापुर के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल इंद्रमनी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की गयी लकड़ी को लखनऊ के देवा रोड स्थित एक टिंबर मर्चेंट को बेंचा है। इस पर पुलिस आरोपी को लेकर टिंबर मर्चेंट की दुकान पर पहुंची और उसकी निशानदेही पर सागौन की 5 बोटा लकड़ी बरामद किया है। साथ ही टिंबर मर्चेंट के रिसीवर मोहम्मद नसीम खान निवासी देवा रोड, शिवपुरी कालोनी, थाना- चिनहट, जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours