रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
मूल रूप से हरियावां थाना क्षेत्र के मदरावा निवासी मोहित सिंह (32) पिता उग्रसेन सिंह की भवन निर्माण सामग्री की दुकान में सहयोग करते थे। वह शहर में आवास विकास काॅलोनी में रहते थे। उनके मकान के सामने ही उनके बहनोई अनुराग सिंह भी रहते हैं। सोमवार शाम अनुराग का बेटा खेलने के लिए मोहित के घर गया था।
उसे बुलाने अनुराग गए थे। तभी घर के अंदर जाकर मोहित को आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांका तो मोहित रस्सी के फंदे पर लटकता नजर आया। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और मोहित को फंदे से उतारकर मेडिकल कालेज ले गए।
यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी लगभग दस साल पहले नीर निवासी अपूर्वा सिंह से हुई थी। परिवार में एक बेटा भी है। नाम न छापने के अनुरोध पर परिजन ने बताया कि मोहित और अपूर्वा के बीच पिछले कुछ साल से विवाद चल रहा है।
इसके कारण अपूर्वा अपने मायके में रहती है। पत्नी से विवाद के कारण मोहित परेशान भी रहता था। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि घटना की वजह को लेकर परिजन चुप्पी साधे हैं। पत्नी से विवाद और उसके मायके में होने की बात सामने आई है, लेकिन परिजनों ने इसे लेकर कोई आरोप नहीं लगा

+ There are no comments
Add yours