इज्जतनगर मंडल द्वारा ‘‘मेरा अमृत भारत स्टेशन’’ थीम पर स्कूली बच्चों का उत्साहवद्र्वन करने के उद्देश्य से बरेली, उझानी एवं हाथरस स्थित विभिन्न स्कूलों में चित्रकला, निबंध एवं काव्य प्रतियोगितायें आयोजित की गईं।

1 min read

इज्जतनगर मंडल द्वारा ‘‘मेरा अमृत भारत स्टेशन’’ थीम पर स्कूली बच्चों का उत्साहवद्र्वन करने के उद्देश्य से बरेली, उझानी एवं हाथरस स्थित विभिन्न स्कूलों में चित्रकला, निबंध एवं काव्य प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। सभी प्रतियोगितायें मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 30-30 छात्र/छात्राओं के ग्रुप बनाकर संपन्न कराई गईं।

इसी क्रम में बरेली में कस्तूरबा नगर, कस्तूरबा नगर निगम बालिका विद्यालय, राम भरोसे लाल गल्र्स इंटर कॉलेज, इस्लामिया गल्र्स इंटर कॉलेज, देवनागरी स्कूल, गुलजकरी लाल चम्पालाल, सरस्वती शिशु मंदिर; उझानी में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल, देवनागरी इंटर कालेज व एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल तथा हाथरस में पी.बी.ए.एस. इंटर कॉलेज, छोटे लाल रामनारायण सेकसरिया इंटर कॉलेज व सेठ हरचरण दास गल्र्स इंटर कॉलेज आदि शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours