ई-ऑफिस प्रणाली पर आधारित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में किया गया

1 min read

गोंडा- एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानो प्रभारियो एवं शाखा प्रभारियो के लिए ई-ऑफिस प्रणाली पर आधारित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में किया गया। बताया गया कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की डिजिटल इंडिया योजना के तहत प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक और पेपरलेस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी विभागों में ई- ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग की आंतरिक कार्यप्रणालियो को पारदर्शी त्वरित एवं प्रभावी बनाना है।ई- ऑफिस के माध्यम से अब विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक फाइलें, पत्राचार, अनुमोदन, नस्तीकरण ई डिस्पैच आदि डिजिटल रूप से संपादित किया जा सकेंगे जिस समय की बचत और कर में तेजी आएगी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु राजदीप यादव सीसीटीएनएस प्रभारी गिरीश कुमार एन इस प्रभारी फैसल तकनीकी सहायक उपस्थित रहे इन सभी विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को ही ऑफिस प्रणाली की स्थापना संचालन दस्तावेज अपलोडिंग नस्तीकरण अनुमोदन ई डिस्पैच एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी प्रायोगिक रूप में दी पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि डिजिटल कार्यप्रणाली को अपनाना समय की आवश्यकता है ।ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य क्षमता में वृद्धि होगी तथा पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी समस्त कार्यालय के कार्यों को शीघ्र ही ई-ऑफिस प्लेटफार्म पर स्थानांतरित कर लिया जाएगा ।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गोंडा जनपद में प्रशासनिक डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा। कार्यक्रम में समस्त जनपद के थानों, कार्यालय व शाखों से एक-एक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours