प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मऊरानीपुर द्वारा निरोगी भाव खुशियों का बिग बाजार दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे राज योगी बीके वेणुगोपाल भाई जी पीस ऑफ माइंड टीवी चैनल प्रोड्यूसर एवं नेचुरोपैथी स्पेशलिस्ट (माउंट आबू) द्वारा निरोगी भव सेमिनार का आयोजन किया गया l जिसका शुभारंभ प्रथम दिवस ब्रह्माकुमारीज की दूसरी शाखा नदी पार कटरा नई बस्ती महादानी आश्रम जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि श्रीवास जी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्रीमती राधा अग्रवाल, एवं उनके साथी बहने, माउंट आबू से आए हुए ब्रह्मा कुमार संदीप भाई जी, श्री कृष्ण मुरारी अग्रवाल एवं समस्त भाई बहनों द्वारा प्रभु स्मृति में दीप जलाकर एवं आत्मिक तिलक और बैच लगाकर किया गया। वेणुगोपाल भाई जी ने निरोगी भव एवं सदा स्वस्थ रहने के सहज और सरल टिप्स हमे बताए गए। उन्होंने बताया आपकी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लाभार्थ आयोजित इस सेमिनार का लक्ष्य वर्तमान समय में लाइलाज लगने वाली मधुमेह , ब्लड प्रेशर, एसिडिटी,अल्सर जॉइंट पेन जैसी बीमारियों का प्राकृतिक तरीके तथा मानसिक समस्याओं का आध्यात्मिक समाधान प्राप्त करना है अगर “हमें सदा स्वस्थ रहना है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है”। इस दौरान गुरसराय केंद्र से पधारी हुई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने तन और मन दोनों को स्वस्थ रखना के टिप्स बताएं। मऊरानीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी ने आए हुए सभी मेहमानों, नगर के गणमान्य नागरिको का स्वागत सम्मान किया।
मऊरानीपुर जिला झाँसी से डॉ मक़बूल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट।
+ There are no comments
Add yours