अमृतपुर/फर्रुखाबादः
बीते दिन उधार को लेकर विवाद यहां तक बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। सूत्रों के अनुसार रतनपुर पमारन निवासी पंकज पुत्र राजेश और पिथनापुर निवासी अंशु पुत्र अनिल के बीच उधारी को लेकर कहासुनी हो गई। जो बाद में हाथापाई में बदल गई। अंशु के अनुसार पंकज बीते दिन अंशु की परचून की दुकान पर उधार लेने आया था, लेकिन अंशु ने उधार देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर पंकज, जो आज शराब के नशे में था, दुकान पर पहुंचा और अकेले मिले अंशु के साथ मारपीट कर दी। वहीं दूसरी ओर, पंकज की पत्नी ने इस घटना को लेकर दूसरा पक्ष रखा है।
उनका कहना है कि पंकज दुकान पर सौदा लेने गया था, तभी अंशु सहित कुछ अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। जिसके पास दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ पर तैनात डॉ. आरिफ सिद्दीकी ने घायलों का मेडिकल परीक्षण किया तथा उनकी गंभीर हालत को देखते हुए फर्रूखाबाद के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच जुटी दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

+ There are no comments
Add yours