अमृतपुर/फर्रूखाबाद
अमृतपुर थाना क्षेत्र के करनपुर दत्त गांव से एक 13 वर्षीय किशोरी के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी आज सोमवार को सुबह गांव की परचून की दुकान से सामान लेने गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चला। शाम को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ अमृतपुर अजय वर्मा, थानाध्यक्ष मोनू शाक्य व थानाध्यक्ष राजेपुर नवीन कुमार सिंह गांव पहुंचे। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से आस-पास के इलाकों में खोजबीन शुरू की। करीब रात 8 बजे तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका। सीओ अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हैं। किशोरी की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours