महिला नें फांसी लगाकर दी जान, परिजन फरार

0 min read

फर्रुखाबाद/नवाबगंज

महिला नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अठसैनी (पहाड़पुर) निवासी संदीप कुमार की 29 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी दोपहर अपने दुपट्टे से कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी| मृतका रिंकी नगला भूड़ बीसलपुर तराई मऊदरवाजा निवासी महिपाल सिंह की पुत्री थी| जानकारी होनें पर मृतका के भाई रंजीत कुमार नें थानें मे तहरीर दी| मृतका के 8 वर्षीय पुत्री परी व 6 वर्षीय पुत्र आरव है| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया की मृतका के भाई की तहरीर पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है आगे की कार्रवाई तहरीर के आधार पर की जाएगी।
मौके से पति और अन्य परिजन फरार हो गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours