फर्रुखाबाद/नवाबगंज
भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर के साथ अचानक एक महिला ने हाथापाई कर दी | पुलिस नें महिला को गिरफ्तार कर उसका शांति भंग में चालान कर दिया|
एसबीआई की नवाबगंज शाखा में मंगलवार क्षेत्रीय प्रबंधक प्रसून कुमार पहली बार शाखा का निरीक्षण करने आये| वह निरीक्षण करके वापस बाहर निकले, और गाड़ी में बैठने लगे तो उसी दौरान कोतवाली कायमगंज के ग्राम अरियारा निवासी मीरा जाटव पत्नी अरविंद जाटव नें उनके साथ अचानक हाथापाई कर दी| बैंक प्रबंधक मुकुल कुमार भी कुछ नही समझ पाये| कर्मचारियों ने महिला को हटाया और क्षेत्रीय प्रबंधक को बैंक के अंदर ले जाकर सुरक्षित जगह बैठाया| बैंक में ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड मोहम्मद रफी ने थाना पुलिस को सूचना दूरभाष से दी| सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विद्या सागर तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच के उपरांत महिला को हिरासत में ले लिया| क्षेत्रीय प्रबंधक प्रसून कुमार नें तहरीर दी| क्षेत्रीय प्रबंधक ने आशंका जतायी की कोई बैंक संबंधी व्यक्ति इस घटना के पीछे हो सकता है| जिसके इशारे पर महिला ने हाथापाई की| महिला मीरा देवी द्वारा भी अभद्रता क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी| थानाध्यक्ष विद्या सागर तिवारी ने बताया तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

+ There are no comments
Add yours