अधिवक्ताओं के सहयोग से कचहरी परिसर में स्वच्छता की दिशा में एक सराहनीय पहल
कचहरी परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने हेतु आज अधिवक्ताओं के सक्रिय सहभागिता से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर की सफाई, कूड़ा प्रबंधन और जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि न्यायिक परिसर को एक आदर्श कार्यस्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला प्रशासन इस अभियान में सहभागी सभी अधिवक्ताओं और कर्मचारियों का आभार प्रकट करता है और यह अपेक्षा करता है कि हम सभी मिलकर इस सकारात्मक प्रयास को निरंतर बनाए रखेंगे।

+ There are no comments
Add yours