गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शॉर्ट सर्किट से लगी आ’ग, बड़ा हा’दसा टला

1 min read

उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात उस समय हड़’कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आ’ग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि केबिलें धूं-धूं कर ज’ल रही थीं और दीपावली के पटाखों जैसी आवाजें आ रही थीं। हालांकि राहत की बात रही कि उस समय प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन मौजूद नहीं थी, जिससे एक बड़ी दु’र्घटना टल गई।
आ’ग लगने के बावजूद स्टेशन पर करीब 15 से बीस मिनट तक विद्युत सप्लाई जारी रही, जिससे स्थिति और अधिक गं’भीर हो सकती थी। जब तक बिजली आपूर्ति बंद की गई, तब तक प्लेटफॉर्म नंबर तीन के पास चिं’गारियों और धु’एं का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के दरोगा सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और यात्रियों को उस क्षेत्र की ओर जाने से रोकने लगे।
बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म करीब आधे घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आ’ग पर काबू पाया और कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति को बहाल किया। इसके बाद स्टेशन पर स्थिति सामान्य हो सकी।
इस घटना ने स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि उस समय कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी होती, तो ज’नहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।स्टेशन अधीक्षक राय सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर बंदरो ने केबिल में छेड़छाड़ की जिससे शार्टसर्किट हुई और आ’ग लग गयी थी ।जिस पर काबू पा लिया गया था कोई जनहानि नहीं हुई है।आरपीएफ पोस्ट कमाण्डर अनिरुद्ध राय ने बताया कि प्लेटफार्म पर तीन पर आग लगने जानकारी मिलते ही आरपीएफ के दरोगा सुरेंद्र कुमार मौके पर जवानो के साथ पहुचकर यात्रियों को उस स्थान पर जाने रोक दिया और विघुत विभाग को सूचना दी विघुत सप्लाई को रोक दिया गया प्लेटफार्म पर अंधेरा होने के चलते आरपीएफ के सिपाही टार्च की रोशनी में निगरानी करते रहे।फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours