प्यासे दलित परिवारों के प्यास बुझाने के लिए पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया भिक्षाटन
सैकड़ों दलित परिवारों को पेयजल पहुँचाने के लिए राजातालाब में अनूठे आंदोलन की चर्चा
वाराणसी: राजातालाब क्षेत्र में पेयजल के मुद्दे को तुरंत हल करने सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने लिकेज मरम्मत कराने के लिए भीख मांगी और धन इकट्ठा किया। इस तरह का प्रतीकात्मक आंदोलन करके सरकारी मशीनरीज का भी ध्यान यहाँ के लोगों ने खींचा।
यह प्रतीकात्मक भिक्षाटन आंदोलन सुबह करीब 7 बजे कचनार गांव के पशु चिकित्सालय में स्थित वटवृक्ष से शुरू हुआ। भीषण गर्मी में पेयजल से वंचित सैकड़ों दलित परिवारों को किसी भी सूरत में पेयजल मिलना ही चाहिए आदि नारे लगाते हुए व्यापारियों और आम नागरिकों से चंदा की मांग कर रहे थे। यहां जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल पहुँचाने को सरकार ने एक आदेश जारी कर निर्देश दिया था कि कचनार गांव में टंकी के लिए पर्याप्त भूमि नहीं होने पर सीमावर्ती गांव मेहदीगंज में ज़मीन आवंटित किया गया परंतु यहां 3 करोड़ की लागत से टंकी दो साल से बनाए जा रहे हैं लेकिन रास्ते के विवाद के चलते टंकी निर्माण कार्य दो साल से लटका पड़ा है।दिलचस्प बात यह है कि सरकारी आदेश में साफ कहा गया था कि यह प्रक्रिया 31 मार्च 2025 के भीतर पूरी की जानी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से इस समय सीमा को समाप्त हुए 2 महीना बीत चुके हैं। इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी समय-समय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सार्वजनिक बयान देकर और एक्स हैंडल व ई-मेल के माध्यम से राजकुमार गुप्ता की ओर से कई बार दी गई है। वही जल निगम के पास यहां दर्जनों जगहों पर क्षतिग्रस्त पुरानी पाइप लाइन मरम्मत कराने का फंड उपलब्ध नहीं है क्या? ऐसा प्रश्न भी लोग पूछ रहे हैं।जिससे नाराज़ लोग भिक्षाटन कर विभाग को आईना दिखा रहे हैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना मिलने पर ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सहायक अभियंता अभिमन्यु सिंह व कार्यदाई संस्था एलएंडटी के मुरली आदि विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लिकेज ठीक करवाने और अधूरी टंकी का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है उधर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दस दिनों के अंदर सभी लिकेज ठीक कराने और अधूरा टंकी निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन मिला हैं आंदोलन फ़िलहाल तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

+ There are no comments
Add yours