हरदोई में खून देकर व्यक्ति को नहीं उसके परिवार को बचाते है : अंकित सिंह परमार

0 min read

हरदोई में खून देकर व्यक्ति को नहीं उसके परिवार को बचाते है : अंकित सिंह परमार

हरदोई। एक ही दिन मे 2 अलग अलग स्थानो पर मरीजो से खून का रिश्ता बनाया।

ना ही कोई बैनर ना ही किसी का आर्थिक सहयोग, निश्वार्थ सेवाभाव रखने वाले हरदोई शहर मे जन्मे अंकित सिंह परमार अभी तक 1216 लोगो को ब्लड डोनेट कराकर खून का रिश्ता बना चुके है श्री परमार आर्थिक असक्षम लोगो की अपनी टीम के सहयोग से कई प्रकार की मदद कर रहे है चाहे बेटिओं की शादी हो, युवाओं की शिक्षा हो, मेडिकल चेकउप कैंप हो, धार्मिक कार्य हो, किसानों की समस्याएं आदि।

दलेल नगर के रहने वाले धीरेन्द्र कुमार सिंह सरकारी अस्पताल हरदोई मे भर्ती थे। डॉक्टर ने उन्हें दो यूनिट ब्लड की तुरंत आवश्यकता बताई, जिस पर उनके साले सर्वेश सिंह चंदेल ने समाजसेवी अंकित सिंह परमार से सम्पर्क किया। उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए टीम के कुलदीप पाल बेहटा गोकुल और आशीष सिंह राजा आवास विकास कॉलोनी को सरकारी अस्पताल भेजा वो मरीज से मिले और हालचाल लिया और कुलदीप पाल ने तुरंत एक यूनिट ब्लड दिया और एक यूनिट विकाश सिंह ने ब्लड दिया दोनों ने मिलकर अवश्यकता पूरी की। वही दूसरी ओर लखनऊ के मेडिकल कॉलेज से आदर्श सिंह का कॉल आया उन्होंने बताया की वो मोहन एट गांव के रहने वाले है वो स्वयं मरीज है वही के डॉक्टर राजीव सिंह ने आपका नंबर दिया मुझे दो यूनिट खून की सख्त जरुरत है डॉक्टर से बात कराई डॉक्टर ने बोला 12 घंटे के अंदर अगर व्यवस्था नही हुई तो मरीज की हालत गंभीर हो जाएगी, जिस पर अंकित सिंह परमार ने बिन्नहा निवासी ध्यानू सिंह व शालू सिंह को लखनऊ भेजा उन्होंने तुरंत सम्पर्क किया और हॉस्पिटल जाकर मरीज से मिले व 2 यूनिट खून देकर मदद की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री परमार ने बताया कि जब तक देश का युवा क्या सही क्या गलत नहीं समझेगा देश तरक्की नहीं कर सकता। आज कल युवा नशे की तरफ जा रहे है। उनको सही दिशा सिर्फ परिवार, शिक्षक और उनके मित्र ही दिखा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours