गोण्डा । थाना कोतवाली देहात के सालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। रात का अंधेरा होते चौकी क्षेत्र के चुनिंदा स्थानों से मिट्टी की खुदाई शुरू हो जाती है। यह अवैध खनन पुलिस विभाग या खनन विभाग किसकी मिलीभगत से चल रहा है, यह तो जांच का विषय है । लेकिन जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मिट्टी अवैध खनन का गोरखधंधा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की सालपुर चौकी क्षेत्र में महीनों से चल रहा है । परंतु इस समय स्थानीय पुलिस की सक्रियता ना होने से बहुत तेजी के साथ हो रहा । इस पर रोक लगाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन /जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया। अवैध खनन के कारोबार का खेल दिन छिपते ही शुरू हो जाता है और सूर्य उदय होने के साथ बंद कर दिया जाता है। रात के अंधेरे में लाखों रुपये कीमत की मिट्टी का खनन होता है। इसका सबूत खम्हरिया हरिवंश गांव मे जाकर देखा जा सकता है। जहां से जेसीबी के द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी लोड करके रात भर सड़कों पर दौड़ते है । इस अवैध खनन कारोबार से सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है,
और भू संपदा भी नष्ट हो रही है। इस पूरे मामले में खनन विभाग की भूमिका भी संदिग्ध है। दरअसल एक महीने से कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सालपुर चौकी के चुनिंदा स्थानों से मिट्टी का खनन रात 11 बजे से शुरू हो जाता है। जो सुबह छह बजे तक चलता। ऐसा भी नहीं है कि इसकी जानकारी खनन विभाग और चौकी पुलिस को न हो, लेकिन लालच में पुलिस और खनन विभाग आंखों में पट्टी बांध कर इस अवैध खनन को अपना मूक समर्थन दे रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours