छाता। कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित गांव दौताना के फ्लाईऑवर पर सोमवार की सांय हरियाणा रोड़वेज ने कार को टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
गुरुग्राम से अगरा जा रही यूपी रोडवेज एचआर 67 सी 6171 ने कोसीकलां से ग्राम अकबरपुर जा रही कार एचआर 29 एफ 9101 को पीछे से टक्कर मारी, इसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही। गनिमत रही कि चालक बच गया। कार चालक थाना कोसीकलां के गांव बठैन कलां निवासी मनोज ने बताया की घटना की सूचना 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस रोडवेज बस के चालक सहित कोतवाली ले आई। पुलिस के मुताबिक बस चालक शहाजापुर जिले के थाना कटरा गांव शिवादपुर निवासी अमित पुत्र राधेश्याम को पकड़कर कोतवाली लाई है। बस में सवार लगभग चार दर्जन यात्रियों को छाता के फ्लाईओवर पर छोड दिया।

+ There are no comments
Add yours