सड़क हादसे में बहनोई समेत तीन की मौत
हरदोई/सड़क हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो है आपको बता दें कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार बिल्लू (23) पुत्र साधू रैदास व सौरभ (25) पुत्र सुशील रैदास निवासी झरोइया सहित रिश्ते में बहनोई अभिषेक (26) निवासी लोहार खेड़ा कुतुब नगर, सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी भेज दिया है। अभी तक वाहन का पता नहीं लग सका है।

+ There are no comments
Add yours