रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
इटौली पावर हाउस के ज़परसनी फीडर से जुड़ी बिजली व्यवस्था 22 जून 2025 की शाम 5 बजे से पूर्णतः बाधित है। 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई है।
इस फीडर से जुड़े दर्जनों गांव, जिनमें गरीब किसान, व्यापारी, छात्र, बीमार मरीज व अन्य आमजन शामिल हैं, बिजली के अभाव में भारी परेशानी झेल रहे हैं।
यह कोई एक दिन की बात नहीं है।
इटौली पावर हाउस द्वारा लगातार अघोषित बिजली कटौती, खराब फीडर व्यवस्था, व जवाबदेही के अभाव ने क्षेत्र की जनता को निराश कर दिया है।
पावर हाउस के कर्मचारियों के नंबर पर कॉल करने पर या तो फोन नहीं उठाया जाता, या घंटी जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता।
यह रवैया जनता के प्रति गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील प्रतीत होता है
1.परसनी फीडर की विद्युत आपूर्ति तुरंत बहाल की जाए।
- जिम्मेदार अधिकारियों की सार्वजनिक जवाबदेही तय हो।
- क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व फाल्ट की स्थिति पर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
यदि 24 घंटे के भीतर स्थिति में सुधार नहीं होता, तो हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनसमूह के साथ इटौली पावर हाउस का शांतिपूर्ण घेराव करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।

+ There are no comments
Add yours