Gonda जिले के धानेपुर थाने में मोहर्रम त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार पीस कमेटी की बैठक का आयोजन प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुआ, जहां पर पहली बार बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मुस्लिम समुदाय के लोग, धर्मगुरु व ताजियादार शामिल हुए। प्रभारी निरीक्षक में सभी से एक-एक कर समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया ।यहां पर ग्राम पंचायत लखनीपुर में ताजिया के रास्ते को लेकर एक ही समुदाय विशेष के दो पक्षों में वाद विवाद का मामला सामने आया । जिस पर एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक की ओर से मामले का निस्तारण भी करा लिया गया है।
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि धानेपुर थाने में आये हुए लोगों को पहली बार पुलिस महकमे की ओर से प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के निर्देशन पर जलपान कराया गया और फिर लोगों से समस्याओं की एक एक कर जानकारी लेकर उसका समाधान किया गया है।जिस पर निरीक्षक की समाज में सराहना की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours