आज हरदोई में अजीव गरीब मामला सामने आया है खुद के नहीं हो रहे थे बच्चे तो भाई के साथ मिलकर महिला अस्पताल से किया चोरी
रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
हरदोई। जिला महिला अस्पताल से गुरुवार की अलसुबह एक नवजात चोरी हो गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने छह घंटे में ही चोरी नवजात को बरामद कर लिया और एक महिला व उसके भाई को गिरफ्तार किया था। महिला शहर क्षेत्र के ग्राम फ़र्दापुर की प्रियंका राठौर थी। उसके बच्चे नहीं हो रहे थे तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर महिला अस्पताल से नवजात को चोरी कर लिया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

+ There are no comments
Add yours