Gonda जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के नेवादा हासिम की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की आम बीनने गई थी।इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौ’त हो गई है। बताया जाता है कि आठ वर्षीय मासूम शनिवार की सुबह आम बीनने निकली थी, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटी।लड़की के बाबा ईश्वर दीन ने बताया कि लगभग साढ़े तीन बजे उनकी पत्नी खोजते खोजते गांव के दक्षिण तरफ नदी के किनारे गई तो झाड़ी में उसका चो’टिल श’व मिला।जिस पर घटना की सूचना एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी राधेश्याम राय,सीओ करनैलगंज विनय कुमार सिंह, कोतवाल अरविंद कुमार सिंह सहित फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है।
पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम को भेजा है।q

+ There are no comments
Add yours