रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
बघौली थाना क्षेत्र के संतरी खुर्द निवासी हीरालाल (38) खेती करते थे। उनके गांव के पास कुछ दूरी पर आटा चक्की है। शुक्रवार दोपहर वह गेहूं की बोरी चक्की पर डाल आए थे। शाम 7.30 बजे वह साइकिल से चक्की से आटे की बोरी लेकर घर वापस आ रहे थे। इस दौरान गांव के पास ही बिजली पोल से टूटे एचटी लाइन के तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई मुन्नालाल ने पुलिस व बिजली विभाग को सूचना दी। लाइनमैन ने बिजली लाइन काटी। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मृतक के बड़े भाई मुन्नालाल ने बताया कि हीरालाल के परिवार में उनकी पत्नी माया, दो पुत्रियां दीपांशी व अनिका हैं।

+ There are no comments
Add yours