रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
लोनार कोतवाली क्षेत्र के न्योरादेव गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। सवायजपुर से हरदोई जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी। बस चालक ने टक्कर से बचने का प्रयास किया। लेकिन बस असंतुलित होकर पलट गई और बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोनार थाने के थानाध्यक्ष तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एम्बुलेंस से बावन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना पाली क्षेत्र के शहजनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अंजनी दीक्षित के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि बारिश के कारण वाहन नियंत्रण में नहीं रहे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।

+ There are no comments
Add yours