रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
हरदोई। सहरसा से अमृतसर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में एक दो साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर रेलवे ने त्वरित कार्रवाई की। यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर मदद मांगे जाने के बाद ट्रेन को बालामऊ जंक्शन पर विशेष रूप से रोका गया।
ट्रेन सुबह 11 बजे लखनऊ से चली थी। दोपहर 12:10 बजे बालामऊ जंक्शन पहुंचने पर रेलवे डॉक्टर राकेश कोच जी-10 की सीट 63 पर गए। उन्होंने बुखार से पीड़ित बच्चे का परीक्षण किया और दवा दी। हालांकि, परिजनों ने विशेष दवा की मांग करते हुए उपलब्ध कराई गई दवा लेने से मना कर दिया।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना विशेष दवा नहीं दी जा सकती। डॉक्टर राकेश ने बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा का प्रस्ताव रखा।
परिजनों ने यह सुविधा भी लेने से इनकार कर दिया और ट्रेन में ही यात्रा जारी रखने का निर्णय लिया। गरीब रथ एक्सप्रेस बालामऊ स्टेशन पर 16 मिनट तक रुकी रही। रेलवे की इस तत्पर सेवा की यात्रियों और सोशल मीडिया पर सराहना की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours