हरदोई में सभासद प्रतिनिधि ने स्कूल से उखाड़वाई इंटरलॉकिंग, प्रधानाचार्य राजीव त्रिपाठी निलंबित

0 min read

रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरीराम वर्मा तस्वीर न्यूज चैनल

कस्बा पिहानी के भाटन टोला में विद्यालय से लगी 6 हजार इंटरलॉकिंग ईट प्राथमिक विद्यालय में लगी हुई थी। पूर्व सभासद संजीव शर्मा ने आरोप लगाया की सभासद के भतीजे अरुण गुप्ता ने ईंटें उखडवाकर दूसरे को दे दी। जांच के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय समय से पहले ही बंद मिला। सोशल मीडिया पर ईंटें उखड़वाने का मामला चर्चा का विषय बन गया। बीएसए खुद जाकर मामले की छानबीन की और प्रधानाचार्य राजीवत्रिपाठी को निलंबित कर दिया , साथ सभासद के भतीजे अरुण गुप्ता विरुद्ध फिर दर्ज करने के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी दिए। इस संबंध में अरुण गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में ईंटें खराब लगी हुई थी। इसलिए दूसरे को दे दी। बीएसए ने स्पष्ट किया कि सभासद के भतीजे अरुण गुप्ता ने अवैध तरीके से दूसरे को दी है। प्रधानाचार्य राजीव त्रिपाठी ने सूचना नहीं दी और गलत काम में लिप्त पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया। इस संबंध में नगर पालिका परिषद ईओ अमित कुमार सिंह का कहना है की भाटन टोला प्राथमिक विद्यालय में कोई भी काम नहीं चल रहा था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours