कायमगंज/फर्रुखाबाद
इस्लाम ज़िंदा होता है करवाला के बाद की सदाओ के साथ मुहर्रम की छटी का अलम हुसैन के चाहने बालो ने बड़े ही अहतराम के साथ नगर की जामा मस्जिद से उठाया। वहीं नातो और कब्बालियों की धुन दिलों को बहुत शुकून पहुंचा रही थी। छटी के अलम को देखने के लिए काफ़ी बड़ी संख्या मे लोग जमा हुए जिसमे पुरुष, बुजुर्ग, महिलाये व बच्चे सभी शामिल थे। अलम भी बहुत खूबसूरत नक्कासी करके बनाया गया था जो लोगो के दिलो को छू रहा था। वहीं मातमो की गूँज समूचे नगर मे तहेलका मचा रही थी। जगह जगह ठंडा पानी, शरवत व अन्य लंगर का इंतजाम किया गया था। पुलिस व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त नज़र आयी। क़स्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह घूम घूम कर व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे वहीं अलम जामा मस्जिद से उठकर मोहल्ला काज़म खा,बजरिया, श्यामा गेट, लोहाई बाजार, मैन चौराहा, ग़ल्ला मंडी चौराहा होता हुआ जटवारा पहुंचा और वहीं छटी के अलम का समापन हुआ।
इस मौके पर कमेटी के मुखिया जावेद भाई, शानू, लालमियां के अलाबा अब्दुल वाहिद न्याजी, अब्दुल रहमान, अल्तमस, अदनान, उज़ैर, नोमान, रहमान, ज़रयाब, हुमैर आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।

+ There are no comments
Add yours