जिले के कौड़ियां बाजार थाना अंतर्गत कटुवा नाला गांव निवासी रितेश कुमार सिंह के घर में बीती रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया…
रितेश के अनुसार रात में 3 चोर चेहरे पर गमछा लगाकर चोरी करने घर में घुस आए और इसी दौरान उनके जगने पर चोरों ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और चाकू दिखाकर चुप रहने की धमकी दी इस दौरान उन्हें चोट भी आई , चोर का पीछा करने पर चोरों ने उनके हाथ पैर बांध दिए और उनके घर से जेवरात के साथ साथ नगदी लेकर फरार हो गए।।
चोर घर से 8 बिछिया, 6 अंगूठी, एक चेन, तीन नाक की कील, दो मंगलसूत्र, एक टाइटन की घड़ी और 2,800 रुपए नकद लेकर फरार हो गए।

+ There are no comments
Add yours