कोटेदारों का चार महीने से लाभांश न मिलने पर शुक्रवार को डीएम को गया ज्ञापन

1 min read

गोंडा- जिले में कोटेदारों का चार महीने से लाभांश न मिलने पर शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर लाभांश दिलाने की मांग की गई। सभी ने अगस्त महीने से पूर्व लाभांश न मिलने पर राशन वितरित नहीं करने की चेतावनी दी। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को कोटेदारों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई और मांग पत्र दिया। जिलाध्यक्ष आरपी तिवारी ने कहा कि मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने का लाभांश (कमीशन) नहीं मिला है, जबकि जुलाई महीने का वितरण भी लगभग पूरा हो चुका है। चार महीने से कमीशन ना मिलने के कारण कोटेदारो में भारी रोष व्याप्त है। सभी ने कहा की इस अव्यवस्था के चलते दुकान का किराया, बिजली का बिल, खाद्यान्न तोलने की मजदूरी नहीं दे पा रहे हैं। साथ ही खाद्यान्न उठान कर दुकान पर पहुंचाने व खाद्यान्न का भाड़ा भी कोटेदारों को देना पड़ता है, जिससे आर्थिक तंगी मे कोटेदार अपने परिवार का पालन- पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान डीएम नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द चार महीने का कमीशन दिलाने की मांग की गई। मौके पर शोभा नाथ सिंह, राकेश तिवारी, जहीरूद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours