ट्रेन से कटकर ग्रामीण ने दी जान

0 min read

कायमगंज/फर्रूखाबाद

एक्सप्रेस ट्रेन के आगे अचानक ग्रामीण आकर लेट गया जिससे उसकी मौत हो गई। गार्ड ने शव उठाकर कायमगंज स्टेशन अधीक्षक के सुपुर्द किया।
अनवरगंज – कासगंज 15037 एक्सप्रेस ट्रेन शमसाबाद स्टेशन से छुटी थी तभी ग्राम अद्दूपुर अंडरपास के पास पोल नम्बर 157/14 के निकट एक ग्रामीण ट्रेन के आगे आकर लेट गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी तो गार्ड जीएल मीणा ने ग्रामीण के शव को ट्रेन में रखा और कायमगंज रेलवे प्रशासन के सुपुर्द कर घटना दर्ज कराई। कायमगंज स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा ने शव शिनाख्त के लिए रेलवे स्टेशन पर रखकर कोतवाली पुलिस को मेमो भेजा। मृतक ग्रामीण गहरा हरा रंग का लोअर , नीले रंग की सैंडो बनियान पहने हुए था। उसकी उम्र लगभग चालीस वर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours