गोंडा: जिले में खेत में दवा छिड़कते समय युवक की हुई मौ’त, घर परिवार में मचा कोह’राम

1 min read

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां पर करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोनवा के मजरा कुर्मिनपुरवा में शनिवार को खेत में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहा युवक अचानक गिर पड़ा। इस पर परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। युवक की असामायिक मौ’त की खबर से परिजनों में कोह’राम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, शेरबहादुर का 18 वर्षीय पुत्र सचिन खेत में फसलों पर दवा छिड़क रहा था, इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। खेत के आसपास मौजूद लोगों ने उसे बेहोश पड़ा देखा तो तत्काल परिजनों को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। युवक की मौ’त की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर ची’ख-पुकार से गूंज उठा। मां-बाप और अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। पिता शेरबहादुर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। युवक की मौत की असल वजह क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पूरे गांव में शोक की लहर है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours