सोशल मीडिया पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर, लेकिन मय्यत दफनाने के लिए कोई नहीं आया…
यह पाकिस्तानी अदाकारा “हुमैरा असगर” हैं।
उम्र 32 साल है इनकी, कराची में एक फ्लैट में अकेले रहती थी।
पड़ोसियों ने कई दिन फ्लैट के बाहर नही देखा तो पुलिस को इत्तेला दिया, पुलिस पहुंची तो डेड बॉडी देख कर पता चला 6 महीने पुरानी लाश है और डी कम्पोज़ स्थिति में है.
फॉरेंसिक टीम के अनुसार हुमैरा की मौत अक्टूबर 2024 में हो चुकी थी। उनकी लास्ट कॉल भी अक्टूबर 2024 में हुई थी
हुमैरा के घर वालों से कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनका हुमैरा से कोई ताल्लुक नहीं है, और मैयत की तदफीन करने से मना कर दिया।

+ There are no comments
Add yours