कमालगंज/फर्रुखाबाद
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कैटाहा निवासी रमेश सिंह सेंगर (60) की शुक्रवार को काली नदी में डूबने से मौत हो गई। वह सुबह शौच के लिए नदी किनारे गए थे, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गई।जानकारी के अनुसार रमेश सिंह खेत पर मूंगफली खुदाई के दौरान सुबह करीब 9 बजे काली नदी किनारे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए। खेत पर काम कर रहे मजदूरों ने जब रमेश सिंह को नहीं देखा तो परिजनों को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण सुरजन व आनंद मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। तभी क्षेत्र अधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया मृतक के परिवार में दो पुत्र सोनू और सुशील दोनों की शादी हो चुकी है तथा एक पुत्री रीता (विवाहित) हैं। पत्नी ऊषा देवी का पहले ही निधन हो चुका है। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर है परिजन प्राइवेट वाहन से मृतक के सब को सीएससी कमालगंज लेकर आए जहां पर डॉ मानसिंह वर्मा द्वारा शव का शव को देखकर पुलिस को सूचना कमालगंज थाना प्रभारी को बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

+ There are no comments
Add yours