रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसका कहना है कि उसकी सहेली रीना बानो उसे अपने घर ले गई। वहां मौजूद हैदर नामक युवक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद रीना और हैदर ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। हैदर इलाहाबाद का रहने वाला है, जो अपनी ससुराल मोहल्ला लोहानी, थाना पिहानी में आया हुआ था।
कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया
पुलिस ने मामले में यूपी धर्म परिवर्तन विरोधी कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शाहाबाद पुलिस ने आरोपी रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है। रीना मोहल्ला लोहानी की रहने वाली है और हफीजुल्ला की बेटी है। दूसरे आरोपी हैदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल गोविंद कुमार और महिला कांस्टेबल सोनिका चौहान शामिल थे। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

+ There are no comments
Add yours